
गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल मेला विशेष गाड़ी का संचलन 26 जुलाई, 2025 को आसनसोल से तथा 27 जुलाई, 2025 को गोरखपुर से एक फेरे के लिए किया जायेगा।
03527 आसनसोल-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 26 जुलाई, 2025 को आसनसोल से 21.00 बजे प्रस्थान कर चितरंजन से 21.30 बजे, मधुपुर से 22.25 बजे, जसीडीह से 23.05 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00.30 बजे, किऊल से 01.07 बजे, मोकामा से 01.42 बजे, बख्यितयारपुर से 02.17 बजे, पटना जं. से 03.30 बजे, पाटलिपुत्र से 04.30 बजे, छपरा से 07.00 बजे, सीवान से 08.05 बजे तथा देवरिया सदर से 09.12 बजे छूटकर गोरखपुर 10.45 बजे पहुंचेगी।
वहीं वापसी यात्रा में 03528 गोरखपुर-आसनसोल मेला विशेष गाड़ी 27 जुलाई, 2025 को गोरखपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.10 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.50 बजे, पाटलिपुत्र से 20.00 बजे, पटना जं. से 20.35 बजे, बख्यितयारपुर से 21.25 बजे, मोकामा से 22.07 बजे, किऊल से 23.47 बजे, दूसरे दिना झाझा से 00.55 बजे, जसीडीह से 01.30 बजे, मधुपुर से 01.55 बजे तथा चितरंजन से 02.47 बजे छूटकर आसनसोल 03.50 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान (अनारक्षित) के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।