आरामतलब जीवनशैली से बढ़ रहे हैं गठिया के मरीज : डॉ. तोमर

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय आरोग्यधाम, बालापार में सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर द्वारा 147 रोगियों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इनमें अधिकांश रोगी गठिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, श्वास रोग एवं लिवर की बीमारियों के मिले। रोगियों को औषधियों के साथ खानपान एवं योगासनों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर रोगियों की मुफ्त बीएमडी जांच भी की गई।

शिविर में डॉ तोमर ने रोगियों से चर्चा करते हुए कहा कि खानपान की अनियमितता के साथ साथ व्यायाम रहित आरामतलब जीवनशैली से वृद्धों में ही नहीं युवाओं में भी गठिया का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि उत्पादक वय वर्ग के लोगों के इससे ग्रस्त होने से देश की उत्पादकता पर विपरीत प्रभाव डाल रही है। इसका सीधा प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। इससे बचने के लिये हमें स्वस्थ जीवनशैली एवं आहार-विहार की जानकारी जन जन तक पहुंचानी होगी। डॉ. तोमर ने शिविर में आए लोगों को मधुमेह के लक्षण, कारण, बचाव और निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योगपरक जीवनशैली और आयुर्वेद को अपनाकर मधुमेह से बचा जा सकता है।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सक्काए सकीना का मातम आज 

इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की होगी तकरीर  गोरखपुर (गो०मे०)। जाफरा बाजार स्थित ऑल इण्डिया शिया कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सैयद वसी अख्तर रिजवी की जानिब से…

वृद्धजनों के लिए सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय : डॉ विमलेश पासवान

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित 622 बीपीएल लाभार्थियों को मिला जीवन उपयोगी सामान कौड़ीराम, गोरखपुर। शनिवार 26 जुलाई को सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »