एसएसपी ने आपराधिक सम्बन्धित 01 गैंग के 03 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा गोवध गैंग से सम्बन्धित 01 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें गोवध गैंग से 03 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है-

1- थाना फूलपुरः अभियुक्त नसीम पुत्र अंसार निवासी अंजान शहीद(डारीडीह) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र-52 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए एक गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। जिसका सदस्य 01. फूलेश अली पुत्र समशेर अली निवासी इसहाकपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ हाल पता अंजान शहीद(डारीडीह) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 37 वर्ष 02. अबुकैश पुत्र सहाबुद्दीन निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता अंजान शहीद(डारीडीह) थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 27 वर्ष है। इसका कोड नं0- “डी- 262” होगा।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

10 वर्ष से बच्चे की चाह में परेशान महिला की झाड़फूंक के नाम पर ले ली जान

नाले और नाबदान का पानी पिलाने से बिगड़ी हालत, 1 लाख में लिया था ठेका आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की पुत्री अनुराधा उम्र…

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संकलित किये गये 01 खोया व 10 पनीर के नमून

आजमगढ़। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में विशेष अभियान चलाकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »