चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है। 

इसी क्रम में 31 अगस्त, 2025 को गाड़ी सं0 13020 के टीटीई द्वारा 06 वर्ष के एक नाबालिग लड़के को लावारिस हालत में पा़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान को सौंपा गया, जिसे पूछताछ के उपरान्त चाइल्ड लाइन, सीवान को सुपुर्द किया गया। 28 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल चैकी बढ़नी को गाड़ी सं0 15070 में 05 वर्ष का एक नाबालिग लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल चैकी बढ़नी पर लाया गया। 29 अगस्त, 2025 को उक्त लड़के को चाइल्ड लाइन, सिद्धार्थनगर को सुपुर्द किया गया। 

31 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औंडिहार एवं अपराध आसूचना शाखा/वाराणसी तथा राजकीय रेलवे पुलिस, औड़िहार के संयुक्त निगरानी में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आंैडिहार स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 05 के पश्चिमी छोर से यात्री से चोरी किये गये लैपटाप, मोबाईल आदि सामान के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। 29 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आंैडिहार एवं अपराध आसूचना शाखा/वाराणसी द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान औंडिहार स्टेशन के लाईन नं0 09 के पास से चोरी किये गये रेल सम्पत्ति के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। 

29 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया, राजकीय रेलवे पुलिस एवं अपराध आसूचना शाखा की संयुक्त निगरानी के दौरान एक शातिर अपराधी को पिट्ठू बैग में रखे 2500000/- (पच्चीस लाख रूपये) नगद कैश के साथ गिरफ्तार किया गया। 

  • Vikas Gupta

    Managing Editor

    Related Posts

    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

    नकली दवाओं, मूल्य में हेर फेर व मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर जनशक्ति सेना चलाएगा मुहिम

    उत्तर प्रदेश के महासचिव स्पर्श श्रीवास्तव ने जनशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, रणनीति तैयार करने को लेकर दिया ज्ञापन गोरखपुर। शुक्रवार को सिविल कोर्ट गोरखपुर के प्रांगण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »