रक्तदान कर मानवता का परिचय दें सामर्थ्यवान व्यक्ति : कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा को अपने जीवन मे धारण करने वाले असहाय जरुरतमंदों के मसीहा युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी व रक्तदाता कुलदीप पाण्डेय ने विश्व रक्तदाता दिवस पर जनता से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान करते रहने कि अपील कि। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से 4 लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 3 बार स्वेच्छिक रक्तदान कर मानवता का परिचय देना चाहिए। गोरखनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम निवासी पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के पुत्र समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय 31 वर्ष कि आयु में लगभग 24 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चूके हैं व साथ ही अपने संस्था के माध्यम से कई शिविर आयोजित कर 50 से अधिक लोगों से रक्तदान करा चूके हैं।

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय संस्था के माध्यम से पिछले कई वर्षों मे अनेक समाजसेवा रुपी कार्यों को करते हुए कोरोना संकट काल के पश्चात रक्तदान के क्षेत्र में भी कुशल जन जागरुकता संदेश व कैम्प लगाकर जनता कि सेवा कर रहे हैं। रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को वर्ष 2024-25 मे श्रीराम नगरी अयोध्या से अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदाता सेवा रत्न सम्मान, भटिंडा पंजाब मे नेशनल ह्यूमेनिटी अवार्ड, सोनभद्र मे अन्तर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति सम्मान, लखनऊ मे रक्तदाता गौरव सम्मान तथा गोरखपुर मे युवा रक्तवीर सम्मान के साथ ही ऐसे सैकड़ों सम्मान प्राप्त हुए हैं।

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रक्तदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर मनोबल को बढ़ाने का भी सराहनीय कार्य करते रहते है। समाजसेवी ने यह भी कहा कि मेरा जीवन ऐसे जरुरतमंदों के लिए सदैव समर्पित रहेगा, जब भी स्वस्थ रहूँगा समय-समय पर रक्तदान कर अपने सम्पूर्ण जीवनकाल मे 100 बार रक्तदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने लिए प्रयासरत रहूँगा।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

बलुआं मंदिर पर आज से होगा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से एक हफ्ते तक चलेगा शिव महापुराण कथा कौड़ीराम, गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित बलुआ बुजुर्ग, कौड़ीराम में बाबा बालेश्वर…

हस्तशिल्प कारीगरों के पहचान पत्र के लिए कार्यक्रम आयोजित 

बेलीपार, गोरखपुर। ग्राम जगदीशपुर भलुवान गोरखपुर में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थित हुई जिसमें सभी को क्रोशिया, कढ़ाई, कसीदाकारी पेंटिंग, आर्ट एवं डलिया आदि कार्य को कराते हुए लोगों और महिलाओं के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »