सीडीओ ने सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा विकास कार्यो संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना में सोलर सिस्टम की स्थापना में वृद्धि का निर्देश देते हुए ग्रेड में सुधार के लिए कहा। उन्होंने सभी बीडीओ को भी पीएम सूर्यघर योजना में सुधार हेतु नेडा के सहयोग के लिए कहा। उन्होंने बायो मेडिकल रख–रखाव कार्यक्रम में जनपद के रैंक में 31वें स्थान से गिरकर 63वें स्थान पर आने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और प्रदर्शन में सुधार हेतु सख्त निर्देश दिया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद का अबतक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन इसको बरकरार रखने हेतु सभी अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति पर बारीक निगाह रखना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में सिर्फ डाटा फीडिंग सही तरीके से न होने पर योजना की वास्तविक प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति न हो, इसको सभी लोग सुनिश्चित करें।

बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, पीडी राम दरश चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »