हम लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु अपने जीवन में वृक्षारोपण जरूर करना चाहिये: नरेश कुमार

गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे पर जागरूकता कैम्पेन का आरम्भ गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 2 पर स्थित एसी लाउन्ज पर, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, नरेश कुमार, द्वारा किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष के थीम पर आधारित स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका उद्देश्य यात्रियों में प्लास्टिक के उपयोग तथा उससे होने वाले नुकसान के संबन्ध में जागरूकता उत्पन्न करना था।

प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, नरेश कुमार ने ट्रेनों के सवारी यानों की स्वच्छता में उपयोग में लायी जाने वाली मैकेनाइज्ड मशीनों तथा स्वच्छता सामाग्रियों से संबन्धित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरणीय संरक्षा के रख-रखाव, प्लास्टिक के उपयोग और भविष्य में इससे होने वाले दुष्परिणामों तथा इसके बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु अपने जीवन में वृक्षारोपण जरूर करना चाहिये तथा प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीन का प्रतिदिन उपयोग करके स्वच्छता के मानकों में वृद्धि करना है, जिससे यात्रियों में भारतीय रेल के प्रति स्वच्छता का एक अच्छा संदेश जा सके।  

स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नरेश कुमार।

इस अवसर पर मुख्य चल स्टाॅक इंजीनियर/फ्रेट, टीएस, डीएम एवं ईएनएचएम, मुख्य कारखाना प्रबन्धक/गोरखपुर, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, टीएस, डीएम एवं ईएनएचएम, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/कोचिंग, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/वक्र्स, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/प्लान्ट, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/लखनऊ, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/गोरखपुर स्टेशन एवं यांत्रिक विभाग/ईएनएचएम के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के ईएनएचएम विंग के अधीन स्टेशनों – वाराणसी, वाराणसी सिटी, छपरा, सिवान, मऊ, प्रयागराज रामबाग, लखनऊ, गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, काठगोदाम, बरेली सिटी, फर्रूखाबाद आदि स्टेशनों पर जन-जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरणीय संरक्षा के रख-रखाव, प्लास्टिक के उपयोग और भविष्य में इससे होनेवाले दुष्परिणामों के प्रति  जागरूकता रैली शपथ इत्यादि द्वारा जनजागरूकता की गयी। उक्त जानकारी मुख्य पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »