हाइड्रोजन भंडारण के क्षेत्र में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकसित शोध कार्य “Polynuclear Superalkalis for Hydrogen Storage and its Method of Preparation” शीर्षक से भारत सरकार द्वारा पेटेंट के रूप में प्रकाशित किया गया है। यह शोध हाइड्रोजन भंडारण के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है। सुपरअल्कलाइज़ ऐसी यौगिक हैं जिनकी आयनन ऊर्जा अल्कली तत्वों से कम होती है।

शोध में ऐसे पॉलीन्यूक्लियर सुपरअल्कलाइज़ (Polynuclear Superalkalis) यौगिकों का विकास किया गया है जो हाइड्रोजन गैस के सुरक्षित, स्थिर और उच्च दक्षता वाले भंडारण की क्षमता रखते हैं। यह तकनीक ऊर्जा संकट का समाधान प्रस्तुत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टण्डन महोदया ने डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि, यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

डॉ. अम्बरीश का यह शोध कार्य न केवल संस्थान की शोध गतिविधियों को नई ऊँचाई प्रदान करेगा, बल्कि राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों में भी योगदान देगा। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस तकनीक का वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक उपयोग होगा।”डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह शोध भारत के ऊर्जा स्वतंत्रता मिशन तथा ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में सहायक सिद्ध हो सकता है।”

शोध की प्रमुख विशेषताएं:

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »