
गोरखपुर। गोरखनाथ सोनौली बायपास रोड मोहल्ला 10 नंबर बोरिंग लक्ष्मीपुरा वार्ड में शोमैन टेलर के पास खुली नाले में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार छोटे बच्चे व जानवरों के बच्चे गिर जाते हैं और कठिन परिश्रम करके उन्हें निकाला जाता है और उनकी जान बचाई जाती है। इस संदर्भ में नगर निगम के महापौर, नगर आयुक्त एवं स्थानीय सफाई कर्मियों से कई बार कहा गया लिखित सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ।
स्थानीय नागरिक महफूजुर रहमान ने बताया कि सफाई करते समय या ढक्कन खोला गया था और लगभग 6 माह हो गए इस नाले को ढका नहीं गया। अगल-बगल की दुकानें हैं लोगों का आना जाना नियमित बना रहता है। कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकता है, इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता की रेटिंग में गोरखपुर नगर निगम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है यह बड़ी खुशी की बात है लेकिन इस स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि नगर निगम स्वयं अपना पीठ ठप थापा रहा है और माननीय मुख्यमंत्री के शहर में इस प्रकार का लापरवाही किया जा रहा है।