गोरखपुर (सू०वि०)। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु, योजनान्तर्गत जनपद के परम्परागत कारीगर बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, धोबी के आजिविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करने हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है।
इच्छुक अभ्यर्थी https://diupmsme.upsdc.gov.in, पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 17 जुलाई 2025 निर्धारित की जाती है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि इसके लिए पात्रता 18 वर्ष से अधिक की उम्र होनी चाहिए, आवेदन करने हेतु आवश्यक प्रपत्र फोटो, आधार, जाति, बैंक पासबुक, आयु सम्बंधित प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र अनिवार्य है।







