आयुर्वेद में प्रभावी हो सकता एआई का उपयोग : अविनाश त्रिपाठी

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के पंचकर्म विभाग में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आयुर्वेद चिकित्सा’ विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता देश के टॉप टेन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विशेषज्ञों में शामिल अविनाश त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि एआई का  उपयोग आयुर्वेद शिक्षा, नैदानिक निर्णयों, अनुसंधान और चिकित्सा प्रबंधन में प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जा सकती हैं। श्री त्रिपाठी ने एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज को आधुनिकता और परंपरा के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। 

संगोष्ठी की अध्यक्षता आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने की। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्विवेदी, पंचकर्म विभाग के अध्यक्ष डा. श्रीधर, शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी सहित कई शिक्षक और बीएएमएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »