उच्च प्राथमिक विद्यालय खेसारी में मानकविहीन निर्माण, सभासद ने की जांच की मांग

महराजगंज। जनपद के सिसवा विकासखंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खेसारी, मनसा छपरा क्षेत्र (वार्ड नंबर-7, चौधरी चरण सिंह नगर पालिका परिषद, सिसवा) में हो रहे एकल विद्यालय भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। वार्ड के सभासद रघुवर यादव ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है।

सभासद के अनुसार, यह निर्माण कार्य प्रधानमंत्री श्री योजना (पीएम श्री) के तहत करीब 16.92 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी निर्माण समिति (सीएमसी) की है। लेकिन कार्य में मानकों की गंभीर अनदेखी की जा रही है। आरोप है कि भवन निर्माण विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक की देखरेख में हो रहा है, और निर्माण की गुणवत्ता अत्यंत खराब है। छड़ियों की फिटिंग उचित नहीं है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं।

सभासद यादव ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिकायत के बावजूद अब तक किसी भी अधिकारी ने स्थल का निरीक्षण नहीं किया, जिससे स्पष्ट होता है कि विभाग और विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से यह निर्माण कार्य चल रहा है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी भवन में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जिससे उनकी सुरक्षा पर सीधा खतरा है। अधिक भार पड़ने की स्थिति में भवन के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका है। सभासद ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया मामला संज्ञान में आया है, संबंधित प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए टीम गठित कर जांच कराते हुए रिकवरी कराई जाएगी।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »