
बांसगांव व गगहा थाने ने संभाली थी सुरक्षा की कमान
कौड़ीराम, गोरखपुर। दक्षिणांचल के प्रमुख कस्बे कौड़ीराम में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज सुबास पाण्डेय अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक तरीके से ताजिए और अलम लिए हुए थे और इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए मातमी नग्मों और नारों के साथ वातावरण को गमगीन कर दिया। जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
इस जुलूस में कौड़ीराम क्षेत्र के आसपास गांव धस्का, धस्की, इटकौली पांडेयपार, मिश्रौली के लोग अपने ताजिए के साथ शामिल हुए। कौड़ीराम कस्बे के सर्वोदय स्कूल के सामने रोडपर ही ताजिया का मिलन होता है। इस दौरान एक घंटे के लिए रोड पर आवागमन बाधित रहता है। इसको देखते हुए गगहा थाने के पांडेयपार चौकी इंचार्ज द्वारा चंवरिया बाईपास पर सभी चार पहिया गाड़ियों को फोरलेन के तरफ डायवर्जन किया गया था जिससे कस्बे में आने वाली गाड़ियां फोरलेन पकड़कर अपने गंतव्य को निकल जा रही थी।