
आजमगढ़। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में विशेष अभियान चलाकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम द्वारा नरौली से 01 पनीर का नमूना, हरवंशपुर से 01 पनीर का नमूना, सर्फुद्दीनपुर से 01 पनीर का नमूना, सिधारी से 01 पनीर का नमूना, रेलवे स्टेशन तिराहा से 01 पनीर का नमूना, सरायमीर से 01 पनीर का नमूना, रानी की सराय से 01 पनीर का नमूना, बिलरियागंज से 01 पनीर का नमूना, बिन्द्रा बाजार से 01 पनीर का नमूना तथा बेलईसा से 01 पनीर व 01 खोया का नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार पनीर व खोया के कुल 11 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। आज़मगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही आगामी पर्वो के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रजनीश कुमार, गोविन्द यादव, संजय कुमार तिवारी, सूचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ, बेबी सोनम, राजीव कुमार सिंह सम्मिलित रहें।