
महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा खाद की उपलब्धता और वितरण की दैनिक समीक्षा कृषि एवं सहकारिता विभाग के साथ किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिला कृषि अधिकारी से द्वारा अवगत खाद के संदर्भ में की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में दिनांक 18.07.2025 को कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतें उर्वरक प्राप्त नहीं होने की, 02 शिकायत ओवर रेटिंग की, 02 शिकायतें निजी बिक्री केन्द्र बन्द होने की तथा 01 शिकायत अत्यधिक भीड़ होने की प्राप्त हुई। शिकायतों के निस्तारण हेतु संबन्धित को प्रेषित किया गया। उर्वरक प्राप्त नहीं होने से संबन्धित 02 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।
दिनांक-18.07.2025 को तहसील व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 05 निजी उर्वरक विक्री केन्द्रों / समितियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में उल्लिखित कमियों के आधार पर 02 बिक्री केन्द्रों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये कि अनियमितता बरतने वाली निजी दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही जाये। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि निजी क्षेत्र में 4597 मै०टन यूरिया तथा सहकारिता क्षेत्र में पी०सी०एफ० सामान्य बफर गोदाम में 04.00 मै०टन तथा प्रीपोजिशनिंग योजनान्तर्गत 800.00 मै०टन यूरिया उपलब्ध है।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, महराजगंज द्वारा अवगत कराया गया कि IFMS पोर्टल के अनुसार जनपद के किसी भी समिति पर यूरिया की उपलब्धता शून्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जनपद में कुमकों की 1300 मै०टन की रैक जनपद को प्राप्त हो गयी जिसका आवंटन 33 समितियों को जिला स्तरीय उर्वरक समीक्षा समिति द्वारा कराया गया है। साथ ही दिनांक-18.07.2025 को यारा कम्पनी की रैक से भी 530.00 मै० टन सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में 600 मै०टन० उर्वरक प्राप्त हो रहा है।
शासन द्वारा प्रदत्त आदेशों के क्रम में ओवररेटिंग, तस्करी तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग रोकने हेतु कृषि, सहकारिता विभाग के कर्मचारियों, तहसील प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल तथा स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सघन कार्यवाहियां संचालित कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने किसानों के लिए उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु प्रवर्तन कार्यों को तेज करने के लिए कहा। जिलाधिकारी महोदय ने कालाबाजारी और अवैध भंडारण को रोकने हेतु उर्वरक वितरण की ऑडिट का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर तस्करी को रोकने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक, सहकारिता, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० एवं क्षेत्र प्रबन्धक, इफको, महराजगंज उपस्थित रहे।