गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलेगी

गोरखपुर (गो0मे0)। उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर काॅनकोर्स फाउंडेशन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्लेटफाॅर्म संख्या 2 पर यातायात एवं पावर ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

– देहरादून से 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्राँसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ आलमबाग़ पश्चिम केबिन एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा। 

– नई दिल्ली से 01 अगस्त से 25 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्राँसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा। 

– बान्द्रा टर्मिनस से 03, 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त तथा 07, 14 एवं 21 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।

 – ग्वालियर से 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा। 

– गोरखपुर से 01 अगस्त से 25 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन 21.25 बजे पहुँचकर 21.35 बजे प्रस्थान करेगी। 

– पुणे से 02, 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त तथा 06, 13 एवं 20 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

बलुआं मंदिर पर आज से होगा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से एक हफ्ते तक चलेगा शिव महापुराण कथा कौड़ीराम, गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित बलुआ बुजुर्ग, कौड़ीराम में बाबा बालेश्वर…

हस्तशिल्प कारीगरों के पहचान पत्र के लिए कार्यक्रम आयोजित 

बेलीपार, गोरखपुर। ग्राम जगदीशपुर भलुवान गोरखपुर में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थित हुई जिसमें सभी को क्रोशिया, कढ़ाई, कसीदाकारी पेंटिंग, आर्ट एवं डलिया आदि कार्य को कराते हुए लोगों और महिलाओं के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »