11 से 15 अक्टूबर तक योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा आयोजित
गोरखपुर (गो०मे०सं०)। भारतेंदु नाट्य अकादमी व अभियान थिएटर ग्रुप की ओर से आयोजित गोरखपुर रंग महोत्सव 11 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा। जहां शाम 6:00 से 9:00 बजे तक थिएटर, कला और संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवुड से परितोष, रश्मि, सुगंधा व केतन सिंह उपस्थित रहेंगे। प्रिज्म थिएटर समिति प्रोडक्शन मुंबई ओर से “आंख मिचौली” नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। रंग महोत्सव के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन उपस्थित रहेंगी।
पांच दिवसीय महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित नाट्य समूह द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियों का मंचन
पहले दिन: ड्रामा टॉकीज मुंबई की “आंख मिचोली”
दूसरे दिन: मरुधरा थिएटर कंपनी की “डेजर्ट ब्लूम”
तीसरे दिन: रंगश्री लिटिल बेली टूप भोपाल की “रामायण”
चौथे दिन: भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ की
“कर्ण गाथा”
पांचवें दिन: रंगभरण थिएटर ग्रुप, जबलपुर की “जस की तस” का प्रदर्शन होगा।







