चौथे बुढ़वा मंगल पर सुंदरकांड, भंडारे में उमड़े भक्त

गोरखपुर (गो०मे०सं०)। जेठ माह के चौथे बड़े मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा एवं सुंदरकांड का आयोजन श्री डेंटल क्लिनिक व शीतलप्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान द्वारा क्लिनिक परिसर के बाहर प्रभु श्री हनुमान सभी का भाला व कल्याण करें। उक्त वक्तव्य प्रख्यात समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव (बाबू जी) व मधुसुदन लाल ने व्यक्त किए। प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ श्री प्रकाश व डॉक्टर प्रतिमा ने भारी संख्या में उमड़े भक्तों का स्वागत किया।

इसी क्रम में सामाजिक कर्मयोगी मंजीत कुमार (बाबू जी) ने सभी आगंतुओं को रामनवमी अंगवस्त्र पहनाया साथी साथ भारी संख्या में भक्तों को भंडारा चखाया।प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, डॉ श्री प्रकाश, वसुंधरा राय व डॉ किरण श्रीवास्तव की देखरेख में बड़े ही भावपूर्वक श्रद्धापूर्वक पूजन- भंडारा संपन्न हुआ। रेलवे के पूर्व अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव व् प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पर्व त्योहारों का अपना महत्व है बड़े मंगल का बड़ा पौराणिक महत्व है, हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिए।

विशेष तौर पर उपस्थित प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार व  प्रसिद्ध उद्यमी इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस पवित्र बुढ़वा मंगल का पर्व ईश्वरीय सत्ता में आस्था का प्रतीक है हम अपनी आस्था को और भी बल प्रदान करने के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए कल्याणकारी हो। सभी आगंतुओं व अतिथियों के प्रतिआभार डॉ प्रकाश व सामाजिक कर्मयोगी मंजीत (बाबु)ने व्यक्त किया । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंजी. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सौरभ कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार, अवधेश सिंह, इंजीनियर रवि प्रकाश, डॉक्टर किरण डॉक्टर शिवानी, डॉक्टर प्रतिमा, डॉक्टर शिवानी, अर्चना, निवेदिता, स्मिता मनीषा, डॉक्टर शिवानी, निवेदिता, स्मिता, अजय शंकर, कृष्णकांत चौधरी, अभिषेक, शिव कुमार पांडे सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »