जन संवाद से हो रहा जनता की समस्याओं का समाधान: पंकज चौधरी

महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज सांसद पंकज चौधरी का जनसेवा के प्रति समर्पण एक बार फिर बुधवार को देखने को मिला, जब उन्होंने अपने महराजगंज स्थित आवास पर क्षेत्र की आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। सुबह से ही लोग अपनी समस्याओं और आवेदन पत्रों के साथ मंत्री आवास पहुंचने लगे। 

पंकज चौधरी ने प्रत्येक नागरिक से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सरकारी योजनाओं का लाभ, राशन वितरण, पेंशन, पीएम आवास, राजस्व व पुलिस संबंधी शिकायतों सहित कई मुद्दे सामने आए। हर फरियादी की बातों को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की सेवा और समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनता की शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। मंत्री ने कहा, “जन संवाद लोकतंत्र की आत्मा है। जब आमजन बिना किसी भय व संकोच के अपनी समस्याएं साझा करते हैं, तभी असली सेवा और समाधान संभव होता है।” जन संवाद के दौरान कई बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांगजन और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »