
गोरखपुर (सू०वि०)। प्राचार्य पी0एम0 श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर ने सूचित किया है कि पी0एम0 श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे है, जो नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर उपलब्ध है। जिसकी अन्तिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। इसमें आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत हों तथा वे नवोदय विद्यालय समिति के मापदंडों को पूरा करते हो।
उन्होंने बताया है कि प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को निःशुल्क राष्ट्रीय स्तर की आवासीय सह शिक्षा व्यवस्था, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद व्यवस्था, एन0सी0सी0/स्काउटगाइड, कम्प्यूटर शिक्षा, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा।