जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की हुई बैठक

जुलूसों में ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुसार, डीजे में दो साउंड सिस्टम से अधिक प्रयोग न करें : पुलिस अधीक्षक नगर

गोरखपुर। मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये, जो भी जुलूस निकाले जाये वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं। जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें, शान्ति पूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें, उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाये। असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दें, ताकि त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके। उक्त निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर 

ने एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। बैठक में उपस्थित शान्ति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी अपनी बाते रखी गई जिस पर एसएसपी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आसामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही शांति समिति के सदस्य को भी तत्काल प्रभाव से अफवाहों का खण्डन करनें को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण तथा छुट्टा पशु सड़को पर इधर उधर न घुमे और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रूटो पर जुलूस निकलता है वहा पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके लटके हुए जर्जर तारों को ससमय ठीक कर लिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने सभी मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा कि जुलूसों में ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुसार, डीजे में दो साउंड सिस्टम से अधिक प्रयोग न करें और उसकी आवाज मानक के नियमानुसार ही रखे।  उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि जुलूसों में जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये वह अपने  प्वाइंटों पर अवश्य उपस्थित रहें। बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण के साथ शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्य डा0 सुधाकर पाण्डेय, आदिल अमीन,प्रिया कुमारी, तथा विभिन्न इमाम चौक के मुतवल्लियों के अध्यक्ष अब्दुल्लाह व अन्य सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

गजपुर से गोरखपुर तक इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारंभ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब रध्वज सिंह ने दिखाई हरी झंडी कछारांचल के लोगों के लिए होगी सहूलियत, क्षेत्र में खुशी की लहर कौड़ीराम, गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल के पिछड़े…

कौड़ीराम में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम का जुलूस

बांसगांव व गगहा थाने ने संभाली थी सुरक्षा की कमान कौड़ीराम, गोरखपुर। दक्षिणांचल के प्रमुख कस्बे कौड़ीराम में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। इस दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »