ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे
कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक की मौत के विरोध में सड़क जाम कर हंगामा किया। बुधवार को हुई इस दुर्घटना में अकाश वर्मा की मौत के बाद ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।
सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सीयर चौराहे पर जुट गए और गगहा–गजपुर मार्ग पर आवागमन रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता भी प्रदर्शन में शामिल रहे।

सूचना पर गगहा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह और सीओ अनुज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क खाली कराई, जिससे भगदड़ मच गई।
लाठीचार्ज के दौरान स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गगहा थाने पहुंचने लगे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने विकास सिंह को रिहा नहीं किया था।
इस घटनाक्रम से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।






