तहसीलदार दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से बातचीत करते हुए मारा थप्पड़

(अमन गुप्ता)

आजमगढ़। जनपद के सदर तहसीलदार का थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां वह लेखपाल और अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ गुमटी के दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से बातचीत करते हुए थप्पड़ मारा, इस घटना का वीडियो सीसी टीवी में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की आजमगढ़ जिले के सदर तहसील क्षेत्र में शहर कोतवाली के अजमतगढ़ कोडर गांव में अवैध तरीके से एक गुमटी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा दुकान पर सदर तहसीलदार पहुंचे। जहां वह पहले बातचीत की और थप्पड़ मारा, इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कोडर गांव में बना एटलस टैंक पोखरा, जो अमृत सरोवर योजना के तहत वहां पर अगल-बगल पेड़ लगाए गए थे, जहां उन पेड़ों को काटकर गुमती की दुकानें लगाई गई। जिसे स्थानीय प्रशासन ने हटाने को कहा था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हटा। जब इस मामले में कार्यवाही को लेकर जिले के सदर तहसीलदार शैलेश कुमार पहुंचे। उस गुमती के दुकानदार से बातचीत के दौरान गाली देने का आरोप उन पर लगा और थप्पड़ भी मारा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखना यह होगा की तहसीलदार के ऊपर क्या कार्रवाई होती है।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

10 वर्ष से बच्चे की चाह में परेशान महिला की झाड़फूंक के नाम पर ले ली जान

नाले और नाबदान का पानी पिलाने से बिगड़ी हालत, 1 लाख में लिया था ठेका आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की पुत्री अनुराधा उम्र…

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संकलित किये गये 01 खोया व 10 पनीर के नमून

आजमगढ़। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में विशेष अभियान चलाकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »