देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे : अध्यक्ष

गोरखपुर। मदद सेवा संस्था, गोरखपुर के नेतृत्व में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अध्ययनरत इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता यात्रा निकाली। यह यात्रा धर्मशाला बाजार से निकलकर आसपास के मोहल्लों से होकर गुजरी। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन युक्त तखक्तियां अपने हाथों में लिए थे और विभिन्न नारों का यथा “क्लीन गोरखपुर, ग्रीन गोरखपुर”, “स्वच्छ गोरखपुर, स्वस्थ गोरखपुर”, “सबका यही नारा हो, स्वच्छ गोरखपुर हमारा हो” इत्यादि का उद्घोष कर रहे थे। 

इस अवसर पर मदद सेवा संस्था, गोरखपुर के अध्यक्ष इंजीनियर गौरव शर्मा ने बताया की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा “सोशल इंटर्नशिप” हेतु अधिसूचित किया गया है। इस इंटर्नशिप में लगभग 80 घंटे का सेवा का कार्य विभिन्न क्षेत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा कराया जाता है और इसका सफलतापूर्वक संपन्नता के पश्चात संस्था द्वारा इन्हें समारोह में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। हमारी संस्था में जो छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं वह नियमित रूप से संस्था के द्वारा बनाए गए कार्यक्रमों में नियमित रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं और उनके द्वारा सेवा का कार्य संपन्न किया जा रहा है। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक इंजीनियर मनीष कुमार यादव ने कहा कि आज की यात्रा में सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मनोयोग  से प्रदर्शन किया है। 

यात्रा का समापन श्री गुरुद्वारा कमेटी, जटाशंकर, गोरखपुर के प्रांगण में हुआ। यात्रा समाप्ति के उपरांत छात्र-छात्राओं ने श्री गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित लंगर वितरण में भी अपना योगदान किया और प्रसाद पाया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को सेवा के महत्व को बताया। 

कार्यक्रम का समापन करते हुए मदद सेवा संस्थान, गोरखपुर के अध्यक्ष राष्ट्रवादी चिंतक एवं विचारक डॉ० राजेश चंद्रगुप्त “विक्रमी” ने कहा कि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे। ऐसा भाव हम सब समाज में रहने वाले लोगों के अंदर अवश्य ही होना चाहिए। हम इस राष्ट्र के एक जागरूक नागरिक है ऐसी स्थिति में हमें अपने क्रियाकलापों द्वारा राष्ट्र के निर्माण में योगदान करना चाहिए। से वा का क्षेत्र व्यापक है हम किसी भी एक क्षेत्र में दृढ़ प्रतिज्ञ होकर सेवा का कार्य करने के लिए तत्पर हो सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के शुभम श्रीवास्तव, अमन सिंह, मनीष गुप्ता, विशाल मौर्य, हर्षित मद्धेशिया, संजना ,अपर्णा ,ॠषिता ,अश्विनी, तन्मय, राजेश, रंजन सिंह, प्रवीण मल्ल, अंकुश ,सूर्यांश सलोनी, आयुष, चंद्र मौली ,खुशी त्रिपाठी ,दिव्या गुप्ता ,सुप्रिया, सुमित इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »