धार्मिक आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक एकता और आपसी समरसता को बढ़ावा मिलता है : पंकज चौधरी 

  • सुकठिया टोला में अखंड रामायण पाठ के समापन पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा
  • मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने की सहभागिता

महराजगंज। ग्राम सभा धनैवा-धनेई के सुकठिया टोला स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार के पावन अवसर पर भक्तों की सहभागिता एवं धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने हनुमान जी के दरबार में माथा टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक एकता और आपसी समरसता को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने इस आयोजन को अत्यंत पावन और यादगार बताया।

कार्यक्रम आयोजक समिति के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा केंद्रीय मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रांगण में भव्य हवन-पूजन और आरती के साथ हुई। इसके पश्चात रामचरितमानस के अखंड पाठ का विधिवत समापन किया गया। क्षेत्र के श्रद्धालुओं, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने पूरे श्रद्धाभाव से भाग लिया।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिलापंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल, गोलू सिंह, प्रदीप उपाध्याय, अशोक तिवारी, बबलू सिंह, राजीव द्विवेदी, राजन पाण्डेय, सुधीर जायसवाल, संजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »