
बीआरसी कौड़ीराम पर हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक
कौड़ीराम, गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, कौड़ीराम के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ मौर्य ने निपुण लक्ष्य ऐप पर शत-प्रतिशत बच्चों का मूल्यांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही, घर-घर संपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक नामांकन कराने पर भी बल दिया। उन्होंने प्रेरणा पोर्टल पर सभी अभिलेखों के डिजिटलीकरण, समय सारिणी अपलोड कर उसके अनुरूप कक्षा संचालन को अनिवार्य बताया।
बीईओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच बच्चों का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जाए और उनकी विशेष तैयारी कराई जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि प्रार्थना सभा में छात्रों को बरसात के मौसम में जहरीले कीड़े-मकोड़ों से बचाव, बिजली से सुरक्षा, स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक में एआरपी अविनाश शुक्ल, राजकुमार, श्याम प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, शालिनी, राकेश नायक, गंगा प्रसाद, वशिष्ठ त्रिपाठी, दिनेश कुमार, महेश्वरी पांडेय, रमेश प्रसाद, अरुण कुमार, ज्योति, अपराजिता गुप्ता, नितिन सिंह सहित समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।