नो एंट्री में घुसे ट्रेलर का पहिया नाली में धंसा, लोगों की अटकी सांसे

कौड़ीराम, गोरखपुर (गो०मे०सं०)। मंगलवार को सुबह कौड़ीराम चौराहे पर एक भयंकर हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में गिट्टी लदी एक ट्रेलर कौड़ीराम चौराहे पर नो एंट्री के बाद भी आ गया। बीच में लोहे का डिवाइडर रखा गया था जिसके कारण रास्ता सकरा था लेकिन ड्राइवर ने उसकी अनदेखी करते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। गाड़ी के पिछले हिस्से का पहिया सड़क के किनारे बने नाली में धंसना शुरू हो गया। इसको देखते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गई।

अगर गाड़ी पलट गई होती तो जान माल का भयंकर नुकसान हो सकता था, क्योंकि जहां गाड़ी खड़ी थी वहां से मात्र 3 फीट दूरी पर ही दुकाने हैं और वहां लोगों की भीड़ जमा थी। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर ट्रेलर को किनारे करवाया एवं ड्राइवर को अपने साथ लेते गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि कुछ वाहन चालक नो एंट्री नियमों का उल्लंघन करते हुए बांसगांव रोड पर धड़ल्ले से चलते हैं। प्रतिबंधित समय में वाहनों की एंट्री से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

वाहन चालकों की मनमानी से दुकानदारों का जीना दुश्वार हो गया है। कई दुकानों के बाहर लगे टीन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि बड़े वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर मे जबरदस्ती कौड़ीराम चौराहे पर चले आते हैं जबकि बड़े गाड़ियों के लिए ही कौड़ीराम मे बाईपास का निर्माण कराया गया है।

स्थानीय नागरिकों का प्रशासन से मांग है कि नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने पाए।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »