पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रू0 15,24,470 के रेल राजस्व की वसूली कर रेल खाते में जमा कराया

गोरखपुर (गो0मे0)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के निर्देश पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रकाश चन्द्र जायसवाल के आदेशानुसार वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक के नेतृत्व में 10 से 23 जून,2025 तक गोरखपुर से भटनी, गोरखपुर से गोण्डा, गोरखपुर से बस्ती, गोरखपुर से मनकापुर, गोरखपुर से लखनऊ तथा गोरखपुर से सिसवा बाजार खण्ड में वाणिज्य विभाग द्वारा गहन माॅनिटरिंग एवं विषेष टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया, जिसमें अनधिकृत यात्रियों/बिना टिकट यात्रियों एवं पैन्ट्रीकार की जाॅच की गयी, जिसके फलस्वरूप कुल 2272 बिना टिकट/अनियमित/बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये जिनसे कुल रूपया 15,24,470/- (पन्द्रह लाख चैबीस हजार चार सौ सत्तर रूपये) के रेल राजस्व की वसूली कर रेल खाते में जमा कराया गया।  
यात्रियों की सुविधा एवं रेल राजस्व की क्षति रोकने के उद्देष्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रत्येक मंडल पर प्रत्येक माह स्पाॅट चेक, एम्बुश चेक, किलाबंदी चेक आयोजित किये जाते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर मंडलों, स्टेशनों एवं गाड़ियों में आगे भी  बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किये गये सामानों की जांच, अनियमित यात्रा आदि विषेष टिकट जांच अभियान चलाया जाता रहेगा।
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा प्रारम्भ करे। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »