बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से एक हफ्ते तक चलेगा शिव महापुराण कथा
कौड़ीराम, गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित बलुआ बुजुर्ग, कौड़ीराम में बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज, 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक चलेगा। प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से शुरू होने वाली इस कथा का वाचन पूज्य सुतीक्ष्णाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा। सावन मास के पावन अवसर पर हो रही यह सात दिवसीय कथा श्रवण कर श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस धार्मिक आयोजन के मुख्य संयोजक दिनेश गोस्वामी, श्रवण प्रजापति, चुन्नू दुबे एवं कुंदन त्रिपाठी ने क्षेत्रवासियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर भगवान शिव की महिमा का श्रवण करें और सावन माह में आध्यात्मिक लाभ अर्जित करें। इस कथा आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।