योग करने से तन के साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है : ई. योगेश कुमार

हम सभी को नियमित योग करना चाहिए : केके सिंह

यदि नियमित योगाभ्यास किया जाय तो हर रोगों से मुक्ति मिल सकती है : जय सिंह 

गोरखपुर। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, निगोहा, मोहनलालगंज, लखनऊ के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह के सहयोग से संस्थान के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ई. योगेश कुमार, निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय योग पाँच हजार वर्षों से भी अधिक पुराना है व विश्व को दिया गया एक अमूल्य तोहफा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने योग दिवस को पूरी दुनिया में मनाने के लिए प्रेरित किया है, योग करने से तन के साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है, यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में योग को अपना ले तो काफी रोगों से मुक्ति मिल सकती है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप केके सिंह, पूर्व कुलपति, कानपुर ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा की योग जीवन का सबसे बढ़िया और अच्छा साधन है जो निःशुल्क हम सभी के स्वास्थ्य को बनाये रखता है, हम सभी को नियमित योग करना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने बताया की आज का दिन हर एक के जीवन में सुधार लाने की शुरुआत का दिन है। यदि नियमित योगाभ्यास किया जाय तो हर रोगों से मुक्ति मिल सकती है। माननीय प्रधानमंत्री जी की भी सोच है कि योग को सभी के जीवन में अपनाकर देश को निरोग व रोगमुक्त रखा जाये। योग को विश्व पटल पर जो ख्याति प्राप्त हुई है वह सिर्फ और सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों का परिणाम है।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित योग सत्र में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग प्रशिक्षक सागर सैनी द्वारा योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताने के साथ साथ योगाभ्यास भी कराया, जिसमें अनुलोम-विलोम, कपालभाँति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व शवासन इत्यादि प्रमुख आसन रहे। 

इस अवसर पर कॉलेज के ग्रुप निदेशक, आलोक कुमार शुक्ला, एस पी शाक्य, पूर्व प्राचार्य, प्रवेश नारायण सिंह, प्रोफेसर ने भी इस कार्यक्रम में संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में ई. अभिषेक सिंह, कुलसचिव ने सभी अतिथियों व योग प्रेमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से ही शरीर व मन को निरोग रखा जा सकता है। हर बीमारी से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम में योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सचिन सिंह, लक्ष्मण शर्मा,अमन, जितेंद्र पाल, दीप चंद्र, अरुण शर्मा, विपिन कुमार सहित सैंकड़ों आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »