
ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत सेक्टर 10 ओबरा में स्थित बाल विद्या निकेतन स्कूल के विद्यालय के बाउंड्री दिवार पर लगी लोहे की रेलिंग को मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने रेलिंग का पिलर तोड़कर लोहे की लगभग 20 फिट रेलिंग निकाल ले गए। बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर जब लोगों ने रेलिंग गायब और ईंट से बने पिलर को टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। देर न करते हुए प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने डायल यूपी 112 को सूचित किया,मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने आस पास के घरों में पूछताछ करने में लगी रही, वही बाल विद्या निकेतन के प्रधानाध्यापक ने ओबरा थाने को भी पत्र भेज कर सूचित किया। ओबरा थाने से पहुँचे एस आई राजेश दुबे ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं पूरे कालोनी में हो रही चोरी को लेकर विद्यालय समिति काफी भयभीत है। विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि विगत दो वर्षो में चोरी की तीसरी घटना है। विद्यालय में की गई आराजकता को लेकर लोग आरोपित को चिन्हित करने में लगे हैं।