राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने शहर में निकाला भव्य पथ संचलन

गोरखपुर। राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने शहर में भव्य पथ संचलन निकाला। सेविकाओं ने पूर्ण गणवेश में, दंड एवं घोष के साथ अत्यंत अनुशासनबद्ध रूप से संचलन करते हुए राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया। पथ संचलन का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंगलवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बैंक रोड से राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने पंथ संचलन निकाला पथ संचलन कालेज के मैदान से शुरू होकर उग्रसेन तिराहा,टाउनहॉल,कचहरी चौराहा से गोलघर,विजय चौराहा से होते हुए कॉलेज के मैदान में आकर संपन्न हुआ। संचलन में बहनों का अनुशासन, उत्साह एवं राष्ट्रप्रेम अत्यंत सराहनीय रहा। संचलन के पूर्व ध्वज लगा कर प्रार्थना की गई।।

‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी उद्घोषों के साथ वातावरण राष्ट्रमय हो उठा। नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन समाज में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आपको बता दें कि राष्ट्र सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (काशी व गोरक्ष प्रांत) का 15 दिवसीय प्रवेश व प्रबोध वर्ग का आयोजन 05 जून 2025 से एसवीएम  पब्लिक स्कूल, चिउहटा मनीराम में किया जा रहा है। इस वर्ग में 200 सेविकाएँ राष्ट्रभक्ति, नागरिक कर्तव्यों, आत्मरक्षा एवं देश की आंतरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस वर्ग में भाग लेने वाली बहनों के लिए एक कठिन एवं अनुशासित दिनचर्या निर्धारित की गई है।वर्ग का समापन 19 जून को होगा।

पथ संचलन में अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर, अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख के सीता अक्का, वर्गाधिकारी माया, क्षेत्र प्रचारिका शशि जी, वर्ग कार्यवाहिका प्रवेश वर्ग अंजू जी आदि उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »