रोटरी क्लब गोरखपुर का 80वां पद ग्रहण समारोह भव्यता से सम्पन्न

गोरखपुर। सामाजिक सरोकारों और मानवीय सेवाओं की दिशा में विगत आठ दशकों से उल्लेखनीय कार्य कर रहे प्रतिष्ठित रोटरी क्लब गोरखपुर ने शुक्रवार की शाम अपना 80वां अधिष्ठापन समारोह अत्यंत भव्यता एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के  ग्रैंड शिप्रा लॉन, में किया गया। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी ने विधिवत शपथ ग्रहण की। समारोह में रोटेरियन सतीश राय ने अध्यक्ष पद एवं रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने सचिव पद का दायित्व ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन पूनम गुलाटी ने अपने संबोधन में कहा कि “रोटरी एक वैश्विक आंदोलन है जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सकारात्मक बदलाव पहुंचाना है। “राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षित पैरा ट्रूपर रहीं पूनम गुलाटी ने रोटरी क्लब इलाहाबाद रॉयल्स की चार्टर प्रेसिडेंट के रूप में भी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं, जिनमें पांच गाँवों का विकास, दो हैप्पी स्कूलों की स्थापना तथा 2500 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन जैसे बड़े प्रकल्प शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सतीश राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में क्लब की भावी योजनाओं को स्पष्ट किया।

उन्होंने बताया, “रोटरी क्लब गोरखपुर इस वर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं युवा सशक्तिकरण, शांति और आपदा राहत जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कार्यक्रम संचालित करेगा।” उन्होंने कहा कि क्लब की सबसे बड़ी प्राथमिकता अब समाज में साक्षरता को बढ़ावा देने की होगी। नव-नियुक्त सचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा प्रयास कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना होगा। क्लब जल स्वच्छता, स्वास्थ्य, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, शांति स्थापना तथा पोलियो उन्मूलन के वैश्विक अभियान को और गति देगा। कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप अग्रवाल ने नव पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और कहा कि “रोटरी की साख और विश्वसनीयता नव नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित है।”

विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव ने नव सदस्यों से क्लब की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की। समारोह के प्रारंभ में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन महावीर कंदोई ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि पूर्व सचिव रोटेरियन संचित श्रीवास्तव ने क्लब की बीते वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सदस्यगण को प्रेरित किया। समारोह में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्लबों से आए पदाधिकारियों, समाजसेवियों और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया।

सम्मानित होने वाले वरिष्ठ सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष डॉ शिव शरण दास, अष्टभुजी दास अग्रवाल, मंकेश्वर पांडेय, पुष्पदंत जैन, अरविंद विक्रम चौधरी, सर्वेश दूबे, डॉ आरपी शुक्ल,  पूर्व सचिव आलोक अग्रवाल, प्रवीर आर्या, मनीष जायसवाल, रीना त्रिपाठी, डॉ सुरहिता करीम, पूर्वी नारायण पांडेय, आशुतोष मिश्र, मान्धाता सिंह, अचिंत्य लहरी,शुभेंदु श्रीवास्तव, श्रेयांश पांडेय, सुधांशु चंद्रा,नीरज अस्थाना, हरेकृष्ण सिंह, डॉ सुधीर राय सज्जन माथुर, डॉ मोहन झा, डॉ सोहन, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ प्रीति मल्ल, डॉ कुशल नाथ मिश्र, रंजना सिन्हा, विनोद केडिया, महेश गोपाल गर्ग, सुनील केशरवानी, अरशद जमाल शमानी, श्रीराम यादव, रोहित कुमार, अशोक गुप्ता, प्रखर रंजन, अमित बथवाल, दिनेश सिंह सारथी, मोहम्मद फहद, रामपाल सिंह, राहुल कुमार, संजीव कुमार सुलतानिया, आशीष जोशी, डॉ अश्विनी अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल आदि प्रमुख थे। 

रोटरैक्ट और इंटरैक्ट क्लब के युवा सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें राष्ट्रभक्ति से जुड़े गीत और प्रेरणादायक नाटक शामिल रहे। समारोह का संचालन अत्यंत प्रभावी रूप से पूर्व सचिव रोटेरियन सतीश राय ने किया। यह समारोह रोटरी क्लब गोरखपुर की विगत 80 वर्षों की सेवा यात्रा का सजीव दस्तावेज बन गया, जिसमें सामाजिक प्रतिबद्धता और संगठन की ऊर्जा की अद्भुत झलक स्पष्ट दिखाई दी।कार्यक्रम का समापन नए संकल्पों, उत्साह और सेवा के वादों के साथ हुआ। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सीएम योगी का संकल्प हो रहा साकार : डिंपल राव

कौड़ीराम, गोरखपुर। बैंकाक के प्रमुख व्यवसायी एवं वहां भारतीय समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले डिंपल राव का बुधवार को गजपुर हड़हा मार्ग पर युवाओं ने स्वागत किया। वह देवरिया के…

तीसरी लाइन निर्माण के तहत घाघरा ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का कार्य हुआ पूर्ण

गोरखपुर। संरक्षित, सुरक्षित एवं यात्रियों के मांग के अनुरूप ट्रेनों का सुगम परिचालन हेतु भारतीय रेल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »