वनटांगिया गांवों में स्टेट बैंक की सीएसआर पहल से जगी नई रोशनी : पंकज चौधरी

केंद्रीय मंत्री की स्वीकृति एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में उच्च गुणवत्ता की लाइटें लगाई गई हैं : कौशलेंद्र कुमार

महराजगंज। भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर पहल के अंतर्गत महराजगंज जनपद के सभी 18 वनटांगिया गांव अब विद्युत एवं सोलर हाई मास्ट लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमग हो उठे हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित सामाजिक सहायता कार्यक्रम में यह जानकारी दी।केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि वनटांगिया समुदाय वर्षों से वनों की देखभाल एवं वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने बताया कि 1860 से इन लोगों द्वारा वनों का रोपण किया जाता रहा है और 1890 में इन्हें रंगून (म्यांमार) में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। साखू और सागौन के वृक्षारोपण में इनकी विशेषज्ञता रही है।1984 में नई वन नीति के तहत पेड़ों की कटाई पर रोक लगने के बाद वनटांगिया समाज ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन शुरू किया। वर्षों चले कानूनी संघर्ष के बाद हाईकोर्ट ने इनके पक्ष में निर्णय दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव का दर्जा मिला जिससे इनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया। हालांकि कई गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी।

स्टेट बैंक की सीएसआर योजना के तहत भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के प्रस्ताव पर इन गांवों में 18 विद्युत और 12 सोलर हाई मास्ट लाइटें लगाई गईं।केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि हथियहवां व कंपार्ट 24 में तीन-तीन, बलुआहिया व तिनकोनिया में दो-दो, दौलतपुर, कंपार्ट 26-27, कंपार्ट 28, उसरहवा, बेलासपुर, बरहवां चंदनचाफी, भारी भैंसी, सुरपार, खुर्रामपुर में दो-दो तथा अचलगढ़ व कानपुर दर्रा में एक-एक विद्युत सेमी हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं।

इस पहल से अब जंगली जानवरों के हमलों से सुरक्षा मिलेगी और ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरेगा। स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की स्वीकृति एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में उच्च गुणवत्ता की लाइटें लगाई गई हैं। वनटांगिया समिति के मंडल अध्यक्ष जयराम, नूर मोहम्मद, रमाशंकर, सूर्यभान आदि ने केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों का जीवन आसान होगा। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जय मंगल कन्नौजिया, बलराम भट्ट, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, शांति शरण मिश्रा, सुनील मिश्रा सहित वनटांगिया के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »