विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत रहेगा

गोरखपुर (गो0मे0)। ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। निम्नलिखित विशेष गाड़ियों में 24 जुलाई,2025 को सांय बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है। 

– छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 01 अगस्त,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 369 बर्थ, 08 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 535 बर्थ उपलब्ध है। 

– छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 670 बर्थ, 31 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 670 बर्थ उपलब्ध है।

 – लालकुंआ से चलने वाली 05060 लालकुंआ-कोलकाता वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 31 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 54, वातानुकूलित इकोनाॅमी तृतीय श्रेणी में 242 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 236 बर्थ, 07 अगस्त,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 58, वातानुकूलित इकोनाॅमी तृतीय श्रेणी में 231 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 223 बर्थ तथा 14 जुलाई,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56, वातानुकूलित इकोनाॅमी तृतीय श्रेणी में 238 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 302 बर्थ उपलब्ध है। 

– वाराणसी सिटी से चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 26 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 258 बर्थ, 28 जुलाई ,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 340 बर्थ, 30 जुलाई,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 84 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 314 बर्थ उपलब्ध है। 

– लालकुंआ से चलने वाली 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 27 जुलाई ,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 32, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 82 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 339 बर्थ, 29 जुलाई,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 356 बर्थ तथा 31 जुलाई,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 367 बर्थ उपलब्ध है। 

– लालकुंआ से चलने वाली 05045 लालकुंआ-राजकोट वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 27 जुलाई ,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 बर्थ तथा 03 अगस्त,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 116 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 356 बर्थ उपलब्ध है। 

– लालकुंआ से चलने वाली 04118 लालकुंआ-प्रयागराज वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 25 जुलाई,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 221 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 128 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 250 बर्थ, 01 अगस्त,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 225 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 275 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 131 बर्थ उपलब्ध है। 

– लालकुंआ से चलने वाली 04182 लालकुंआ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 30 जुलाई,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 514 बर्थ, 06 अगस्त,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 523 बर्थ उपलब्ध है। 

– बढ़नी से चलने वाली 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनल वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 11 अगस्त,2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 26 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 396 बर्थ तथा 18 अगस्त,2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 62 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 735 बर्थ उपलब्ध है। 

– मऊ से चलने वाली 09196 मऊ-बडोदरा वाया बनारस विशेष गाड़ी में 29 जुलाई,2025 को  वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 67 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 250 बर्थ, 05 अगस्त,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 बर्थ एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 350 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 312 बर्थ उपलब्ध है। 

इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

बलुआं मंदिर पर आज से होगा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से एक हफ्ते तक चलेगा शिव महापुराण कथा कौड़ीराम, गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित बलुआ बुजुर्ग, कौड़ीराम में बाबा बालेश्वर…

हस्तशिल्प कारीगरों के पहचान पत्र के लिए कार्यक्रम आयोजित 

बेलीपार, गोरखपुर। ग्राम जगदीशपुर भलुवान गोरखपुर में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थित हुई जिसमें सभी को क्रोशिया, कढ़ाई, कसीदाकारी पेंटिंग, आर्ट एवं डलिया आदि कार्य को कराते हुए लोगों और महिलाओं के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »