
कौड़ीराम, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के तहत सोमवार को सर्वोदय किसान पीजी कालेज कौड़ीराम के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय के सौजन्य से 200 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकृपाल राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। डॉ राय ने आगे कहा कि पौधों के रोपण के साथ साथ हमें उनको संरक्षित भी करना चाहिए। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश, डॉ अमिताभ पाण्डेय डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार राय, डॉ संजीव कुमार, अंकित पाण्डेय सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।