वृद्धजनों के लिए सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय : डॉ विमलेश पासवान

कौड़ीराम, गोरखपुर। शनिवार 26 जुलाई को सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम के प्रांगण में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु दैनिक जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने दैनिक जीवन को सुगम बना सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बांसगांव विधायक डॉ विमलेश पासवान उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मारकण्डेय राय ने की। 

विशिष्ट अतिथियों में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव सुनील पासवान, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, एसडीएम बांसगांव (न्यायिक) सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण शामिल रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) द्वारा किया गया, जिसके प्रतिनिधि ऋषिराज ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया। ऋषिराज ने बताया कि अब तक देशभर में लगभग 450 कैंपों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लाभार्थियों को यह सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

मुख्य अतिथि डॉ विमलेश पासवान ने अपने संबोधन में कहा, “परिवार की सेवा करते-करते व्यक्ति कब वृद्ध हो जाता है, उसे स्वयं पता नहीं चलता। वृद्धावस्था में शरीर साथ देना बंद कर देता है, ऐसे में सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है कि वह उनके जीवन को सुगम बना रही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है।” 

इस वितरण समारोह में बीपीएल कार्डधारक कुल 622 वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया गया था, जिन्हें निशुल्क सहायक उपकरण जैसे वॉकर, छड़ी, श्रवण यंत्र, चश्मा, व्हीलचेयर आदि वितरित किए गए। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम सत्येंद्र पाल सिंह, भाजपा नेता मनोज शुक्ला, दीपक सिंह, अनिल दुबे, सर्वोदय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृपाल राय, बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिताभ पांडेय ने प्रभावशाली ढंग से किया।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »