
गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 23 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर को निगरानी के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 1 से 10 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन, सीतापुर को सुपुर्द किया गया।
23 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 05298 में 09 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। उक्त नाबालिग लड़की को उसके परिजन के पोस्ट पर उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।
23 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा एवं राजकीय रेलवे पुलिस/छपरा द्वारा एक शातिर अपराधी को स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने सोये हुए यात्री से चोरी किये गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
23 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा द्वारा गाड़ी सं0 15903 में यात्री का छूटा टाªली बैग व पिट्ठू बैग मिला जिसे पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के पश्चात टाªली बैग व पिट्ठू बैग सुपुर्द किया गया।
23 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया द्वारा गाड़ी सं0 15054 में यात्री का छूटा हुआ ट्राली बैग मिला जिसे पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के पश्चात ट्राली बैग सुपुर्द किया गया।
22 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार को गाड़ी सं0 15103 में यात्री का छूटा पिट्ठू बैग मिला जिसे पोस्ट पर जमा किया गया। 23 जुलाई 2025 को यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के पश्चात पिट्ठू बैग सुपुर्द किया गया।