
इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की होगी तकरीर
गोरखपुर (गो०मे०)। जाफरा बाजार स्थित ऑल इण्डिया शिया कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सैयद वसी अख्तर रिजवी की जानिब से 27 जुलाई को सुबह 10 बजे सक्काए सकीना के मातम के साथ ही इमामबाड़ा सैयद लियाकत हुसैन मरहूम बेनीगंज (हरीश चौराहे) से आलमे मुबारक व जुलूस बरामद (निकलकर) जाफरा बाजार स्थित इमामबाड़ा सैयद अली मरहूम सायं 4 बजे सम्पन्न होगा। यह जानकारी स्वयं सैयद वसी अख्तर रिजवी ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की तकरीर होगी। तत्पश्चात घोसी जनपद मऊ से अंजुमन -ए- दस्तए मासूमिया और अंजुमन -ए- हुसैनिया, गोरखपुर द्वारा नौहा और मातम करेंगी। रिजवी ने सभी अकीदतमंदों से समय के मुताबिक सक्काए सकीना के मातम में हाजिरी लगाने की गुजारिश की है।