गोरखपुर (गो०मे०सं०)। शहर के तारामंडल क्षेत्र स्थित ‘द गंगा रिजॉर्ट’ में आज शाम 7:30 बजे से एक भव्य गरबा डांडिया का आयोजन “स्वर द सोल ऑफ म्यूजिक” संस्था द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को अहमदाबाद के मशहूर प्रशिक्षक द्वारा लगभग 80 महिलाओं को विगत एक माह से गोरखपुर क्लब लिमिटेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आज आयोजित होने जा रहा है इसके साथ ही इसमें महाआरती एवं नवदुर्गा का चित्रण नृत्यांगनाओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव रहेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम टंडन गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी
इस कार्यक्रम को संभव करने में अलंकार ज्वेलर्स एवं रीगलिया बाई रेडिएंट एवं सम्मानिता बाई अनुराधा बुटीक व अन्य बहुत से स्पॉन्सर ने भरपूर सहयोग दिया है।







