हस्तशिल्प कारीगरों के पहचान पत्र के लिए कार्यक्रम आयोजित 

बेलीपार, गोरखपुर। ग्राम जगदीशपुर भलुवान गोरखपुर में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थित हुई जिसमें सभी को क्रोशिया, कढ़ाई, कसीदाकारी पेंटिंग, आर्ट एवं डलिया आदि कार्य को कराते हुए लोगों और महिलाओं के हुनर की पहचान की गई तथा तथा उनका हस्तशिल्प एवं वस्त्र उद्योग मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भी भरा गया। रजिस्ट्रेशन के बाद उनका परिचय पत्र एवं कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाएगा, इस बात की जानकारी भी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि विभाग से जुड़कर जब आप सभी काम करेंगे तो आपका निरंतर विकास होगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं समय समय पर सहयोग भी प्राप्त होगा। इस संबंध में हस्तशिल्प उद्योग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार सिंह मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रशिक्षण एवं गृह उद्योग को बढ़ाने के लिए लोन आदि की विस्तृत जानकारी देकर उनको हुनर एवं रोजगार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका आयोजन दुर्गा शक्ति ट्रस्ट द्वारा ग्राम चंदौली बुजुर्ग हाटा डवरपार, गोरखपुर के द्वारा ग्राम जगदीशपुर भलुवान मे आयोजित की गईं। 

इस कार्यक्रम में ककराकोर सेवई भस्मा की महिलाएं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के संबंध में दुर्गा शक्ति ट्रस्ट की निदेशिका धर्मशीला सिंह ने महिलाओं को  रोजगार की दिशा में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रामनयन निषाद के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया और तथा इस प्रशिक्षण से रोजगार की दिशा में अच्छा कार्य किया जा सकता है यह बातें भी बताई गई। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभा देवी, ममता पांडे, पूनम सिंह, उपासना सिंह, नीलम सिंह, पूजा सिंह, उषा पांडे, बासमती देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

बलुआं मंदिर पर आज से होगा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से एक हफ्ते तक चलेगा शिव महापुराण कथा कौड़ीराम, गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित बलुआ बुजुर्ग, कौड़ीराम में बाबा बालेश्वर…

निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का हो शत प्रतिशत मूल्यांकन : जयप्रकाश मौर्य

बीआरसी कौड़ीराम पर हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक कौड़ीराम, गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, कौड़ीराम के सभागार में सम्पन्न हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »