
गोरखपुर (गो०मे०)। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर श्रावणी मेला साप्ताहिक अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मधुपुर से 14, 21 एवं 28 जुलाई तथा 04 अगस्त, 2025 प्रत्येक सोमवार को तथा बनारस से 15, 22 एवं 29 जुलाई तथा 05 अगस्त, 2025 प्रत्येक मंगलवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
03157 मधुपुर-बनारस श्रावणी मेला साप्ताहिक अनारक्षित विशेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 जुलाई तथा 04 अगस्त, 2025 प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से 12.10 बजे प्रस्थान कर जसीडीह से 12.45 बजे, सिमुलतला से 13.07 बजे, झाझा से 14.05 बजे, जमुई से 14.22 बजे, किऊल से 14.55 बजे, शेख़पुरा से 15.25 बजे, नवादा से 15.57 बजे, तिलैया से 16.14 बजे, गया जं. से 17.50 बजे, अनुग्रह नारायण रोड से 18.57 बजे, डेहरी ऑनसोन से 19.15 बजे, सासाराम से 19.30 बजे, भभुआ रोड से 19.52 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 21.15 बजे तथा वाराणसी जं. से 23.05 बजे छूटकर बनारस 23.30 बजे पहुँचेगी।
वहीं वापसी यात्रा में, 03158 बनारस-मधुपुर श्रावणी मेला साप्ताहिक अनारक्षित विशेष गाड़ी 15, 22 एवं 29 जुलाई तथा 05 अगस्त, 2025 प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 01.50 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 02.25 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 03.20 बजे, भभुआ रोड से 03.57 बजे, सासाराम से 04.30 बजे, डेहरी ऑनसोन से 04.52 बजे, अनुग्रह नारायण रोड से 05.14 बजे, गया जं. से 07.10 बजे, तिलैया से 08.07 बजे, नवादा से 08.24 बजे, शेख़पुरा से 09.06 बजे, किऊल से 10.12 बजे, जमुई से 11.07 बजे, झाझा से 12.10 बजे, सिमुलतला से 12.32 बजे तथा जसीडीह से 13.02 बजे छूटकर मधुपुर 14.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे।