
डीएम ने नगर पालिका के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कैम्प लगाकर आज 80 बच्चों का टीकाकरण कराया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को चिन्हित कर कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाये। कोई भी बच्चा छूटने न पाये।
इसके साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया कि नगर पालिका के सभी वार्डो में शूड्यूल बनाकर साफ-सफाई कराये। इसके साथ ही नालियों का ढक्कन खोलवाकर सफाई कराये। जनहित की समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्प लगाये। नगरवासियों द्वारा बताया गया है कि पीने का पानी गन्दा आ रहा है, उसे 03 दिन के अन्दर पीने के पानी की कमी को ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा 03 दिन के पश्चात पुनः निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।