337 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ भव्य आयोजन

महराजगंज। रविवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सामने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह में कुल 337 पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस आयोजन में विभिन्न वर्गों के जोड़े शामिल हुए, जिनमें अल्पसंख्यक वर्ग के 51, अन्य पिछड़ा वर्ग के 122, सामान्य वर्ग के 7 और अनुसूचित जाति के 157 जोड़े सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि, “यह अवसर अत्यंत पावन और भावनात्मक है, जहां हम सामाजिक एकता, सहयोग और परंपरा का उत्सव मना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील और जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है, जो न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देती है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करती है।
पंकज चौधरी ने कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का मिलन है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों के सुखी और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की और कहा कि यह आयोजन एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि सरकार ज़मीनी स्तर पर हर वर्ग के साथ खड़ी है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  कृष्ण गोपाल जयसवाल, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  विवेक गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी  अनुराज जैन, परियोजना निदेशक  रामदरश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »