डॉक्टर्स एकादश ने मीडिया एकादश को हराया

गोरखपुर। तेज शुरुआत के बाद भी मध्य और निचले क्रम के लड़खड़ा जाने से मीडिया एकादश की टीम मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में डॉक्टर्स एकादश की टीम से पराजित हो गई। डॉक्टर्स एकादश की जीत के हीरो रहे डॉ. आशीष गोयल, जिन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए मीडिया एकादश के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।सेंट एंड्रयूज कॉलेज मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर्स एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डॉ. अभिषेक यादव ने 26 गेंद पर 50 रन और विष्णु दत्त मिश्रा ने 35 गेंद पर 42 रन बनाए। डॉ. त्रिलोक रंजन ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 29 गेंद पर 32 रन बनाए। डॉ अमित यादव ने 26, कप्तान डॉ. मुदित गुप्ता ने 2 और संतोष ने 7 रन बनाए। डॉक्टर्स एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सांसद कमलेश पासवान बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए।

मीडिया की टीम की तरफ से संजय पांडेय ने दो और कप्तान दिलीप सिंह व राकेश सिंह ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया की टीम ने तेज शुरुआत करते हुए चार ओवर में 44 रन बना लिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक सिंह (19 गेंद पर 29 रन) के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 113 रन पर आउट हो गई।

हालांकि इस दौरान दूसरे सलामी बल्लेबाज सतीश पांडेय एक छोर पर बारहवें ओवर तक डटे रहे। उन्होंने कुल 28 रन बनाए। मीडिया टीम के वंश ने 15, राजीव पांडेय ने 8, अजय शर्मा ने 6, दिलीप सिंह ने 3, अभिनव चतुर्वेदी ने 3 और गजेंद्र त्रिपाठी ने एक रन बनाए। विनय सिंह, प्रेम पराया और राकेश सिंह कोई भी रन नहीं बना सके। डॉक्टर्स एकादश की तरफ से डॉ. आशीष गोयल ने 4, डॉ. अमित ने 2 और डॉ. त्रिलोक रंजन तथा डॉ. फैजान ने एक एक विकेट लिए।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »