बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से की गई अदा, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

आजमगढ़। बकरीद के त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट रहा। पूरे प्रदेश के नगर सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में शनिवार को अकीदत के साथ ईद उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिले के मुबारकपुर में लोहरा गांव को अतिसंवेदनशील के चलते अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। जहाँ गांव में कुर्बानी नहीं दी गयी, कोर्ट के निर्देश पर करीब तीन दशक से कुर्बानी देने पर रोक लगी है।

आपको बता दें की जनपद में कुल 681 स्थानों में 334 ईदगाह व 347 मस्जिदों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी। लोग गले मिलकर बकरीद की बधाई दी, वहीं मस्जिद के इमामों ने अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ईदगाहों तथा मस्जिदों पर सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स व दो पीएससी की तैनाती की गई। संवेदनशील स्थलों की ड्रोन से निगरानी की गई।

एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आज ईदउलजूहा की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, सुरक्षा की दृष्टि से करीब 3500 की संख्या में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस व प्रशासन ने जिले के 3 सुपर जोन, 16 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया। लोगों से शांति के साथ कुर्बानी की अपील की गई, जहां सामूहिक कुर्बानी को लेकर 22 स्थान को चिन्हित तो वहीं 513 अन्य जगहों को चिन्हित किया गया। मस्जिदों तथा ईदगाह पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया वहीं पुलिस की पैनी नजर है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ यातायात को लेकर कड़े इंतजाम किये गये।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

10 वर्ष से बच्चे की चाह में परेशान महिला की झाड़फूंक के नाम पर ले ली जान

नाले और नाबदान का पानी पिलाने से बिगड़ी हालत, 1 लाख में लिया था ठेका आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की पुत्री अनुराधा उम्र…

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संकलित किये गये 01 खोया व 10 पनीर के नमून

आजमगढ़। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में विशेष अभियान चलाकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »