डीडीयू के तीन मेधावियों को मिला लैपटॉप

डिजिटल संसाधनों तक पहुँच छात्रों के आत्मनिर्भर भविष्य की कुंजी : कुलपति 

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को एक गरिमामय अवसर पर तीन मेधावी विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कर-कमलों से लैपटॉप प्रदान किए गए। यह आयोजन विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल तथा सामाजिक संस्था मेधा के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार शुक्ल, निदेशक, एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल ने माननीय कुलपति महोदया का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया, तथा स्मृति-चिह्न स्वरूप एक पौधा भी भेंट किया, जो पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और विश्वविद्यालय की हरित सोच का प्रतीक है।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्रों को लैपटॉप वितरित करते हुए कहा कि डिजिटल संसाधनों तक पहुँच छात्रों के आत्मनिर्भर भविष्य की कुंजी है। यह लैपटॉप न केवल एक उपकरण है, बल्कि ज्ञान, अवसर और सशक्तिकरण का माध्यम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे छात्र इसका रचनात्मक एवं समाजोपयोगी प्रयोग करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को सशक्त बनाने हेतु इस प्रकार की पहलों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा।

लैपटॉप वितरण कार्यक्रम गिव इंटरनेट और सामा फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सका। इस पहल के तहत कुल 350 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से तीन छात्र – अंशिका त्रिपाठी, कमलेश शर्मा और माधव किशन का चयन मेधा संस्था द्वारा गठित चार सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया।

प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें डिजिटल युग में अपनी पहचान सशक्त रूप से दर्ज कराने तथा कंप्यूटर कौशल का सकारात्मक और निर्णायक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल तकनीकी संसाधन देना नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने का माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल निरंतर प्रयासरत है कि छात्रों को समयानुकूल दक्षताएं प्रदान की जाएं, ताकि वे भविष्य में बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त कर सकें। यह आयोजन भी उसी दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण है।

इस अवसर पर मेधा टीम के प्रतिनिधिगण, चयनित विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »