तिरंगा लहराकर जनता बोली, आभार महाराज जी

गोरखपुर। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह के लिए आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह जोरदार अभिवादन किया गया। इस दौरान जनता में गजब का उत्साह देखा गया। एक्सप्रेसवे का शानदार उपहार मिलने से आह्लादित जनसमूह ने हाथ में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके सम्मान में नारे लगाते हुए कहा, बहुत बहुत आभार महाराज जी। शुक्रवार को आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हुए लोकार्पण समारोह के दूसरे स्थान भगवानपुर टोल प्लाजा पर आए। इस दौरान अनेक स्थानों पर क्षेत्रीय जनता ने एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन किया। गोरखपुर में कम्हरियाघाट से लेकर भगवानपुर टोल प्लाजा तक पंद्रह स्थानों पर जुटे जनसमूह ने सीएम का स्वागत किया। कम्हरियाघाट पर खजनी के विधायक श्रीराम चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया जबकि अन्य स्थानों पर स्वागत की अगुवाई स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने की। सभी स्थानों पर स्वागत के लिए जुटे लोगों के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था। मुख्यमंत्री का वाहन पास आते ही लोगों ने उनके सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। 

कम्हरिया घाट के अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 42, 37.20, 31, 29.30, 26.80, 24.60, 22.80, 20.80, 17.50, 15.50, 12.80, 10, 8.20 और 7 किलोमीटर पर मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय जनता से जोरदार स्वागत किया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 10 पर सांसद रविकिशन शुक्ल और सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल के नेतृत्व में, किलोमीटर 7 पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के नेतृत्व में सीएम योगी का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने जगह जगह हुए स्वागत के लिए मंच से जनता के जोश की सराहना की और आभार जताया।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »