मालगोदाम के पास से 02 शातिर अपराधी को चोरी किये 01 मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार

गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है। 
इसी क्रम में 24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर एवं बचपन बचाओ अभियान के सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म सं.-08 एवं 02 पर परिजन से बिछड़े हुये 09 एवं 13 वर्ष के 02 लड़के लावारिस हालत में मिलंे, जिन्हें चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 
24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल ऐशबाग को प्लेटफार्म सं.-2/3 पर 12 वर्ष का 01 लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, लखनऊ जं0 को सुपुर्द किया गया। 
24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस सीवान द्वारा मालगोदाम के पास से 02 शातिर अपराधी को गाड़ी सं. 15651 के यात्री से चोरी किये 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 
24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी व अपराध आसूचना शाखा बनारस द्वारा गाजीपुर वाशिंग साइड गेट सं.-21/सी के पास से 01 शातिर अपराधी को 04 माह पूर्व में चुराई गयी रेल सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। 
24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल ऐशबाग द्वारा गाड़ी सं. 12512 के कोच सं. बी-6 के बर्थ सं.-13 पर यात्री का छूटा 01 पिट्ठू बैग मिला, जिसे ऐशबाग पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद बैग उसे सुपुर्द किया गया। 
17 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गोण्डा को यात्री का गिरा 01 मोबाइल मिला, जिसे सीतापुर पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के 24 जून 2025 को सीतापुर पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद मोबाइल वापस किया गया। 
23 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट द्वारा गाड़ी सं. 22549 में यात्री का छूटा 01 पिट्ठू बैग मिला जिसे 24 जून 2025 को यात्री के उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद बैग वापस किया गया। 
23 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल बलिया को गाड़ी सं. 11061 के कोच सं. एस-2 में यात्री का छूटा 01 दवा का थैला मिला जिसे बलिया पोस्ट पर जमा किया गया। महिला यात्री के 24 जून 2025 को पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद थैला वापस किया गया। 
24 जून 2025 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी सं. 15018 में यात्री का छूटा 01 बैग मिला जिसे औड़िहार पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के औड़िहार पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद बैग वापस किया गया। 
उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »