गोरखपुर (सू०वि०)। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से 2024 (6 वर्षों) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने के फल स्वरुप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा इस जनपद से संबंधित दो पार्टियों इंडियन सवर्ण समाज पार्टी ( पता मकान संख्या-0053 दाउदपुर गोरखपुर) तथा बहुजन विजय पार्टी (पता-98/5 पोस्ट ऑफिस गली ग्राम ख़ुटभर पो0 तथा तहसील खजनी गोरखपुर) को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। यह दोनों
पार्टिया कारण बताओं नोटिस के संबंध में अपना प्रत्यावेदन हलफनामा एवं सुसंगत अभिलेखों के साथ दिनांक 14 जुलाई 2025 तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उ०प्र० लखनऊ में जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे सुनवाई हेतु नियत तिथि 21 जुलाई 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिफिकेशन के संबंध में निर्धारित तिथि के भीतर प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो यह माना जाएगा की पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाए जाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया जाएगा।